Delhi Excise Policy: `कट्टर ईमानदार`.. किसका दावा दमदार?
Oct 17, 2022, 14:36 PM IST
CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया Manish Sisodia को समन भेजा है और शराब घोटाले में आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बीच मनीष सिसोदिया पार्टी दफ्तर से राजघाट के लिए निकल चुके हैं. उनके साथ कार्यकर्ताओं का काफिला भी मौजूद हैं जिसे AAP पार्टी के शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.