Delhi Excise Policy: शराब नीति घोटाले मामले में Manish Sisodia ने की CBI से अपील ,CBI से मांगा समय
Feb 19, 2023, 13:09 PM IST
मनीष सिसोदिया ने CBI से अपील की उन्हीने कहा कि मैंने CBI के अधिकारियों से बात की है कि आप मुझे फरवरी के बाद बुलाएं मैं पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हूं. अभी बजट सत्र का महत्वपूर्ण समय है तो मेरा वहां मौजूद होना बहुत जरूरी है.