कोहरे और ठंड की कैद में फंसे दिल्लीवाले, सड़कों पर स्लो हुई गाड़ियों की रफ्तार; निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
3 जनवरी की सुबह दिल्लीवालों और पूरे NCR में कोहरे का कहर देखने को मिला. दिल्ली की सड़कों पर जहां गाड़ियों की रफ्तार स्लो हो गई वहीं इसका असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली में जबरदस्त ठंड से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वीडियो में देखें दिल्ली का हाल. इस मौसम में बच्चे, बूढ़ों व जानवरों का ध्यान रखना न भूलें. लोगों की जितनी हो सके मदद करें.........................................