Delhi Jama Masjid: दिल्ली महिला आयोग ने `इमाम` को जारी किया नोटिस
Nov 24, 2022, 17:35 PM IST
दिल्ली महिला आयोग ने जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर दिया है. स्वाति मालीवाल ने इस फैसले पर ऐतराज़ जताया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में जाने का जितना अधिकार परूषों को है. उतना ही महिलाओं को भी है.