Delhi Jama Masjid: जामा मस्जिद में महिलाओं की अकेले एंट्री बैन
Nov 24, 2022, 17:34 PM IST
जामा मस्जिद के PRO ने कहा कि महिलाओं पर रोक नहीं लगाई गई है. जो अकेली लड़कियां यहाँ आती है, जो लड़कों को टाइम देती है. यहाँ आकर गलत हरकते होती है, वीडियो बनाई जाती है. सिर्फ उस चीज को रोकने के लिए पाबंदी लगाई गई है.