इस मामले में AAP के 5 नेताओं को LG विनय सक्सेना ने भेजा नोटिस
Sep 06, 2022, 01:44 AM IST
AAP के 5 नेताओं को LG विनय सक्सेना ने नोटिस भेजा है. इनमें सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, आतिशी सिंह और दुर्गेश पाठक शामिल हैं. इन सब पर आरोप है कि इन्होंने LG पर गलत आरोप लगाए हैं.