Delhi Liquor Policy: AAP को BJP के Gaurav Bhatia का जवाब, `केजरीवाल जी कोई भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं`
Nov 27, 2022, 14:42 PM IST
दिल्ली शराब घोटाला नीति मामले में ED और सीबीआई की चार्जशीट आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर आप को बदनाम करने का आरोप लगाया। इस बयान को लेकर बीजेपी के गौरव भाटिया ने पलटवार किया और कहा कि, 'केजरीवाल जी कोई भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं'.