Delhi Liquor Policy: ED के समन पर Telangana CM की बेटी Kavitha ने दिया जवाब, 11 मार्च को पेश होंगी
Mar 09, 2023, 08:12 AM IST
दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED ने तेलंगाना के सीएम Shri K. Chandrashekar Rao की बेटी Kavita को पूछताछ के लिए आज पेशी के लिए समन भेजा था। इसको लेकर जवाब कविता का जवाब सामने आया है। कविता ने कहा कि ,' वे आज नहीं बल्कि 11 मार्च को ED के सामने पेश होंगी'.