Delhi Liquor Scam: तेलंगाना CM चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को ED का समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया
Mar 08, 2023, 17:30 PM IST
दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले की जांच तेज़ कर दी गई है। इस मामले के तार साउथ से जुड़े होने के कारण ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री K. Chandrashekar Rao की बेटी कविता को समन भेजा है और कल पूछताछ के लिए बुलाया है।