Delhi Liquor Scam: शराब नीति घोटाले मामले में 3 अहम पेशियां, Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत खत्म
Mar 20, 2023, 13:22 PM IST
दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले से जुड़े किरदारों की आज तीन अलग-अलग जगहों पर पेशियां होगी। एक ओर राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी होगी। वहीं दूसरी ओर KCR की बेटी कविता से ED पेशी होगी। वहीं अर्जुन राम पिल्लई की भी इस मामले को लेकर पेशी की जाएगी।