Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia ने इस्तीफे में लगाए बड़े आरोप, कहा, `सच सामने आएगा`
Mar 01, 2023, 10:39 AM IST
दिल्ली के शराबनीति घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस्तीफ़ा दे दिया। सिसोदिया ने इस्तीफे में कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, 'सच सामने आएगा'. इस रिपोर्ट में विस्तार से समझिए सिसोदिया का इस्तीफानामा।