Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia की ED Remand आज खत्म, Court में होगी पेशी
Mar 17, 2023, 09:25 AM IST
दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में आज मनीष सिसोदिया की ED रिमांड खत्म होने जा रही है। आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट के सामने एक बार फिर पेश होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम और ED एक बार फिर उनको रिमांड में लेने की कोशिश करेगी।