Delhi MCD Exit Poll: किस उम्र के वोटरों ने AAP को सबसे ज्यादा वोट दिया?
Dec 05, 2022, 22:49 PM IST
दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. एमसीडी चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है. ZEE NEWS के लिए एग्जिट पोल BARC ने किया है. BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में AAP को 134-146, BJP को 82-94, Congress को 8-14 सीटें मिल सकती हैं. और अन्य उम्मीदवार 14-19 वार्डों में जीत हासिल कर सकते हैं. जानिए किस उम्र के वोटरों ने AAP को सबसे ज्यादा वोट दिया?