Delhi News: प्राइवेट अस्पतालों के लिए सबसे बड़ा रुपैया!
Oct 18, 2022, 15:52 PM IST
वर्ष 2018 से लेकर दिसम्बर 2021 तक CCI के महानिदेशक ने दिल्ली-एनसीआर के 12 अस्पतालों में लूट-खसोट के इस बिजनेस की पड़ताल की. इस पड़ताल में सबसे ज्यादा 6 अस्पताल मैक्स ग्रुप के थे. इन अस्पतालों के पास मरीजों से मनमाने ढंग से पैसा वसूलने के लिए ना तो कोई दलील है और ना कोई तर्क.