‘Dumka incident’ in Delhi too: लव जिहाद की सनक ने खून बहा डाला!
Sep 01, 2022, 16:49 PM IST
दिल्ली में भी दुमका जैसा वारदात हुई है. यहां छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान अमानत अली के नाम से हुई है. एकतरफा प्यार में हुए इस वारदात पर पुलिस लव जिहाद के एंगल पर कुछ भी कहने से बच रही है.