Namaste India: ATM पर `मददगारों` से सावधान !
Sep 12, 2022, 10:21 AM IST
दिल्ली पुलिस ने ATM से कैश निकालने वाले 4 जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है. यह चार जालसाज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ATM पर लोगों की मदद के नाम पर ठगी कर रहे थे. इन चारों ने मिलकर 1 महीने में 11 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है.