दिल्ली: लव-कुश रामलीला मैदान का `रावण` दहन से पहले जमीन पर हो गया धराशाई; यहां देखें वीडियो
Oct 24, 2023, 20:45 PM IST
Delhi Ramleela: राजधानी दिल्ली के मशहूर लव-कुश रामलीला मैदान में विजय दशमी की त्योहार मनाया जा रहा था. इस दौरान रामलीला मैदान में एक बड़ा हादसा हो गया. पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल की ओर से कुंभकर्ण का सांकेतिक पुतला दहन किया गया लेकिन जब रावण दहन की बारी आई तो पुतला जमीन पर धराशाई हो गया. जैसे ही रावण का पुतला जमीन पर गिरा, वहां मौजूद लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया.