दिल्ली के संगम विहार में भयानक हादसा, सिलेंडर फटने से शख्स की मौत; 2 घायल
Oct 29, 2023, 11:57 AM IST
राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर के अंदर सिलेंडर में भयानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें दीप सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक 6 साल की बच्ची भी शामिल है. दोनों को अकस्मात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें अचानक से हुए जोरदार धमाके को साफ देखा जा सकता है.