Delhi Violence में Farmers को हथियार बनाने की International साजिश का खुलासा
Feb 05, 2021, 15:12 PM IST
दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, किसान आंदोलन को खालिस्तानी इस्तेमाल कर रहें हैं | PJF (Poetic Justice Foundation) के को-फाउंडर मो धालीवाल का सच सामने आया, उन्होंने कहा किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी आंदोलन चलेगा। मो धालीवाल ने कबूला हमारा असली एजेंडा खालिस्तान है।