Kejriwal On LG: CM Arvind Kejriwal का दिल्ली के एलजी पर कड़ा प्रहार, `LG का बर्ताव Viceroy की तरह`
Jan 18, 2023, 12:30 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में एलजी पर करारा वार करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'दिल्ली के एलजी का बर्ताव वायसराय की तरह है। LG हमारे सिर पर बैठ गए हैं। LG साहब संविधान से ऊपर नहीं।' इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा?