Deshhit: US बोला- जमीन नहीं देंगे..रूस बोला- उड़ा देंगे
Oct 19, 2022, 20:36 PM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग 231वें दिन में पहुंच गई है. पुतिन परमाणु हमले को लेकर पहले से आक्रमक थे और अब NATO की एक हरकत ने पुतिन का परमाणु क्रोध और बढ़ा दिया है. 14 NATO देशों ने न्यूक्लियर एक्सरसाइज शुरू कर दी है.