Deshhit: 3 सबूत जो आफताब को करेंगे बेनकाब
Nov 15, 2022, 20:54 PM IST
शादी के लिए दबाव बनाने पर आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. आफताब के घर में श्रद्धा की लाश के टुकड़े थे लेकिन उस वक्त एक लड़की भी कमरे में मौजूद थी. पुलिस को अब उस लड़की की तलाश है.