Deshhit: लाल किले पर देसी तोप... `स्वदेशी ब्रह्मोस`
Aug 15, 2022, 23:26 PM IST
75 साल से पूरी दुनिया में भारत की पहचान हथियार खरीदने वाले देश की रही जिसे अब बदलने का वक्त भी आ चुका है. इसी साल भारत ने अपने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, फिलीपींस को बेची है और अब ब्रह्मोस 2 की तैयारी है.