Deshhit: चीन को 33 साल बाद फिर याद आया वही रक्तचारित्र, जिनपिंग की जिद
Nov 29, 2022, 22:11 PM IST
चीन से तस्वीरें आई है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि शी-जिनपिंग ने सड़कों पर टैंक उतार दिए है. पिछले कुछ दिनों में चीन के अलग-अलग शहरों में लगातार विद्रोह की तस्वीरें देखने को मिल रही है. आशंका है कि चीनी सेना विरोध प्रदर्शन को बहरहमी से कुचलने के लिए टैंक का इस्तेमाल करेगी.