Deshhit: निजाम पर अमित शाह Vs ओवैसी `संग्राम`
Sep 20, 2022, 01:20 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 17 सिंतबर को हैदराबाद की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने निजाम को लेकर हमला किया था. उन्होंने ओवैसी पर भी निशाना साधा था. उसके बाद ओवैसी ने जवाब दिया.