Deshhit: Biden के Kyiv दौरे से दुनिया में मची खलबली, अब Putin करेंगे धमाका?
Feb 20, 2023, 22:05 PM IST
24 फरवरी को यूक्रेन-रूस युद्ध को एक साल पूरा हो जाएगा. युद्ध की पहली सालगिरह से कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी कीव पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा रूस और अंतरराष्ट्रयी समुदाय को इस बात का संकेत है कि यूएस यूक्रेन का समर्थन करता रहेगा.