Deshhit: परमाणु बम बना लिया...अब घास खाने को मजबूर
Mar 18, 2023, 00:13 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने एक समय में कहा था कि घास की रोटी खाएंगे, परमाणु बम जरूर बनाएंगे. पाकिस्तान ने परमाणु बम तो बना लिया, लेकिन अब उसके हालात घास की रोटी खाने जैसे हो गए है. पाकिस्तान अब परमाणु भी गंवाता दिख रहा है.