Deshhit: चीन बना मरीजों की `जेल`, सामने आई डराने वाली तस्वीरें
Dec 23, 2022, 20:53 PM IST
चीन में कोरोना ने त्राहिमाम मचाना शुरू कर दिया है. लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का दावा है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं. कोरोना सेंटर टॉर्चर सेंटर बनते जा रहे हैं.