Deshhit : चीन ने कर्ज के `जाल` में श्रीलंका को ऐसे फंसाया
Jul 10, 2022, 22:56 PM IST
श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक हालात के लिए काफी हद तक चीन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. चीन जिसे भी कर्ज देता है उसे आर्थिक अवस्था की बदहाली में पहुंचा देता है.