Deshhit: गलवान की की हार नहीं भूले जिनपिंग!
Oct 17, 2022, 21:12 PM IST
चीन को हर बड़े मौके पर गलवान की याद आती है. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने बीजिंग में अपने सप्ताह भर चलने वाले कांग्रेस सत्र की शुरुआत की है और कांग्रेस के इस अधिवेशन में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का एक वीडियो भी दिखाया. इतने बड़े मौके पर भी चीन गलवान की हार नहीं भूला पाया.