Deshhit : चीन की `आसमानी` साजिश भी फेल हुई
Dec 13, 2022, 20:34 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर, 2022 को चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई. तवांग में चीन को दो मोर्चों पर हार का सामना करना पड़ा. जमीन पर उसे भारतीय सैनिकों ने परास्त कर दिया और आसमान में भी वायुसेना ने चीन को खदेड़ दिया.