Deshhit: चीनी नागरिक हुए बेबस, सड़कों पर हो रहा है इलाज
Dec 24, 2022, 23:19 PM IST
वैसे तो चीन शक्तिशाली देशों में शुमार है, लेकिन अब चीन के हालात बेहद खराब होते जा रहे है. चीन के बीजिंग शहर से आई तस्वीरें डराने वाली है. चीन के बीजिंग के अस्पतालों में बेड की कमी हो गई थी. अब चीन में चीन के इस शहर में मरीजों का सड़कों पर ही इलाज किया जा रहा है.