Deshhit: भारत के `दरवाजे` पर चीन का `Spy Ship`
Aug 17, 2022, 01:01 AM IST
चाइना का आधुनिक जासूसी जहाज युआन वांग-5 श्रीलंका के हंबनटोटा पोर्ट पहुंच चुका है. इस जहाज के हंबनटोटा पोर्ट पर पहुंचने का मतलब यह है कि दक्षिण भारत में, भारत के नेवल बेस और परमाणु प्रतिष्ठान चीन के रडार पर होंगे.