Deshhit : हिंदुस्तान के खिलाफ `डायरेक्ट जिहाद` की साजिश का पर्दाफाश!
Sat, 16 Jul 2022-11:59 pm,
भारत के खिलाफ गजवा-ए-हिंद और जिहादी साजिश को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. PFI की माड्यूल छानबीन के दौरान पटना पुलिस ने मरगूब अहमद उर्फ ताहिर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि ताहिर आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद से जुड़ा है. देशहित में देखिए भारत के खिलाफ 'डायरेक्ट जिहाद' की साजिश