Deshhit: लग गया विस्फोटक, उड़ेगा सुपरटेक का `कुतुब मीनार`!
Aug 24, 2022, 00:46 AM IST
नोएडा में अवैध रूप से बने सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इमारतों में विस्फोटक लगा दिए गए हैं. लेकिन विस्फोट के बाद निकलने वाला मलबा और धूल का गुबार, आसपास के लोगों को बचाने के लिहाज से बड़ी चुनौती है.