Deshhit: यूक्रेन की राजधानी में खतरा बढ़ा Zee News मौके पर खड़ा
Jan 23, 2023, 20:51 PM IST
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध में अब ठंड की मार से यूक्रेन के नागरिकों पर आफ़तों का तूफान आ गया है. रूसी सेना ने यूक्रेन के पवार प्लांट को निशाना बनाया है. देखिए जी मीडिया की यह कवरेज सीधा यूक्रेन से.