Deshhit : कश्मीर में हिंदू होने की सजा मौत?
Aug 17, 2022, 00:57 AM IST
कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुनील भट्ट और पिंटू भट्ट नाम के दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी. इस हमले में सुनील भट्ट की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल पिंटू भट्ट का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुनील भट्ट और पिंटू भट्ट दोनों भाई थे. इन्हें आतंकियों ने गोली इसलिए मारी क्योंकि ये हिंदू थे.