Deshhit : हिंद महासागर में `ड्रैगन` की `घुसपैठ` !
May 29, 2022, 00:00 AM IST
भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले दो साल से तनाव है. LAC पर दोनों सेनाएं आमने सामने हैं. इसी बीच अब हिंद महासागर में भी दोनों देशों के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गई है. चीन ने सिंगापुर के साथ व्यापार को बंगाल की खाड़ी के रास्ते शुरू कर दिया है. ऐसे में भारतीय नौ सेना भी सजग हो गई है.