Deshhit: उमेश पाल का ड्राइवर, माफिया Atiq Ahmed का `दोस्त`? अब होगा एनकाउंटर!
Mar 11, 2023, 21:03 PM IST
प्रयागराज हत्याकांड में यूपी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों को ढूंढ रही हैं. अब ताज़ा जानकारी के अनुसार उमेश पाल का ड्राइवर माफिया अतीक अहमद का दोस्त बताया जा रहा है. तो वहीं अतीक अहमद के 34 गुर्गों की पहचान भी कर ली गई है.