Deshhit: श्रद्धा हत्याकांड मामले में मिल गए आफताब के `गुनाहों` के सबूत?
Nov 19, 2022, 22:44 PM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में 5 बड़े सबूत आए हैं. जहां एक ओर आफताब के घर से हथियारनुमा चीज बरामद हुई है. वहीं दूसरी ओर कुछ कपड़े और मेहरौली के जंगलों से बड़ी हड्डी बरामद हुई है. आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो 18 अक्टूबर का है. इन सीसीटीवी फुटेज में आफताब घर से कुछ सामान लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.