Deshhit: पाकिस्तान से कॉल... 4 देशों में टेंशन
Oct 04, 2022, 01:35 AM IST
ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने तुरंत उड़ान भरी. फिर 55 मिनट की देरी के बाद, चीन के ग्वांगझू में ईरान के प्लेन की लैंडिंग हुई.