Deshhit: इमरान का लॉन्ग मार्च... फंस गए पीएम शहबाज!
Oct 26, 2022, 20:07 PM IST
अब पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जिसके बाद हिंसा, हंगामा होने की चर्चा शुरू हो गयी है. कल शाम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बड़े प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. इस प्रोटेस्ट का नाम 'final call' है. यह खबर सुनते ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की टेंशन बढ़ गई. इमरान के प्रोटेस्ट से पाकिस्तान के पीएम क्यों घबराएं हुए है? क्या पाकिस्तान में सरकार बदलने वाली है?