Deshhit: चीन से झड़प के बीच `फ्रांस` ने भारत को भेजा 36 वां रफाल
Dec 15, 2022, 23:15 PM IST
चीन से तनाव के बाद भारतीय सेना सीमा पर पूरी तरह से तैनात है. इसी बीच फ्रांस ने रफाल खेप का 36 वां लड़ाकू विमान भारत को सौंप दिया है. रफाल ऐसा घातक विमान है कि वह अपने बेस से कुछ ही मिनटों में LAC तक पहुंच सकता है.