Deshhit: जापान से आया दोस्त....चीन को लगा झटका !
Mar 20, 2023, 21:56 PM IST
Japanese PM on India Visit: जापान के प्रधानमंत्री अपने भारत दौरे पर पहुंचे है. जापानी पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G-7 की बैठक में आने का आमंत्रण दिया है. जापानी पीएम ने बुद्धा जयंती पार्क में बाल बोध वृक्ष पर पुष्प अर्पित किए. दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए है.