Deshhit: उमेश पाल हत्याकांड की पूरी स्टोरी, 50 सेकेंड में सब कुछ खल्लास..देखें वीडियो!
Feb 25, 2023, 22:12 PM IST
राजू पाल हत्याकांड के सबसे बड़े गवाह की हत्या के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी और योगी सरकार आमने सामने आ गए.. विधानसभा में अखिलेश और योगी के बीच नॉक आउट बहस हुई. देशहित में देखिए गवाह की हत्याकांड की 6 वो तस्वीरें जो बताती हैं, कैसे उमेश पाल को फिल्मी अंदाज़ में मारा गया.