Deshhit: Maharashtra Politics-- मैं झुकेगा नहीं Vs मैं रुकेगा नहीं
Jun 30, 2022, 07:13 AM IST
महाराष्ट्र में इस समय एक तरफ मैं झुकेगा नहीं और दूसरी तरफ मैं रुकेगा नहीं चल रहा है. एक तरफ संजय राउत ने ED के आगे झुकने से इंकार कर दिया है तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं जो उद्धव सरकार को हटाने के अभियान में रुकने को तैयार नहीं हैं.