Deshhit: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया गौहर चिश्ती
Jul 16, 2022, 00:06 AM IST
हिन्दुस्तान हिलाने से लेकर सर तन से जुदा का ऐलान करने वाले अजमेर के सभी 4 चिश्तियों की वजह से अजमेर शर्मिंदा है. हालांकि गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. देशहित में देखिए कि गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी कैसे हुई.