Deshhit: 75 साल बाद... PoK होगा आजाद?
Jul 26, 2022, 22:48 PM IST
23 साल पहले पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कारगिल पर कब्जा कर लिया था, उन घुसपैठियों से कारगिल तो आजाद हो गया लेकिन हमारे जम्मू कश्मीर का वो हिस्सा जो 75 साल से पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है क्या उसको को भी आजाद कराने का वक्त आ चुका है.