Deshhit: `सिर तन से जुदा` के 40 जिहादी कहां हैं?
Jul 13, 2022, 23:36 PM IST
हमारे देश में एक नए तरह का जिहाद चल रहा है. इस जिहाद को हिंदूओं के खिलाफ सिर कलम करने वाला जिहाद भी कहा जा सकता है. जिसका हेडक्वार्टर पाकिस्तान में है. गला काटने की धमकियां अब यूपी और बिहार में भी देखने को मिल रही हैं. कन्हैया लाल का सोशल मीडिया पर समर्थन करने के लिए भागलपुर और वाराणसी में दो लोगों की सर काटने की धमकी दी गई है. इस रिपोर्ट में देखिए कैसे तैयार हुआ है सिर कलम करने वाला दस्ता.