Deshhit : अब भोपाल में `सिर तन जुदा` गैंग?
Jul 26, 2022, 22:49 PM IST
धार्मिक कट्टरता की आड़ में लगातार देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. नबी के नाम पर उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. अब ये ढूंढा जा रहा है कि कहीं युवक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट तो नहीं की. ऐसे में सवाल ये है कि नबी के नाम पर कत्लेआम का सिलसिला कब तक चलता रहेगा.